West Bengal News: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में रेल रोको आंदोलन के दौरान हालात बेकाबू हो गए। ST दर्जे की मांग को लेकर कुर्मी समुदाय ने कोटाशीला रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया, जो हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया |स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। यह आंदोलन पुरुलिया, बांकुरा, झारग्राम और पश्चिम मिदनापुर जैसे जिलों में फैला हुआ है। सरकार की ओर से RAF और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।