पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन भारत को दो पदक मिले हैं. महिला शूटरओं ने भारत के पदकों का खाता खोला है. टोक्यो पैरालंपिक की पदक विजेता अवनी लेखरा ने पेरिस में भी पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड अपने नाम किया है, जबकि भारत की दूसरी निशानेबाज मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता है. दोनों शूटरों ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल SH1 स्पर्धा में मेडल अपने नाम किया है. बता दें अवनी की कहानी भी काफी मार्मिक है. अवनी बचपन में एक सड़क दुर्घटना में घायल हुईं थीं, जिसके बाद कमर के निचले हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था. अवनी भारत की पहली महिला एथलीट हैं, जिन्होंने भारत के लिए पैरालंपिक में दो पदक जीते हैं. अवनी ने टोक्यो में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था.