Paris Paralympics: India को Gold Medal दिलाने वाली Avni Lekhra से खास बातचीत

  • 4:18
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2024

Paris Paralympics: अवनि लेखरा (Avni Lekhra) ने पेरिस पैरालिंपिक में विमंस 10 मीटर एयर राइफल स्टेडिंद एसएच 1 में अपना खिताब बनाए रखा है. उन्होंने 249.7 के पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड अपने नाम किया. बता दें कि वो पहली वो भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो पैरालिंपिक गोल्ड अपने नाम किए हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि अवनि ने पेरिस में कमाल कर के दिखाया है. Gold Medal जीतने के बाद NDTV ने उनसे खास बातचीत की.

संबंधित वीडियो