Paris Paralympics: Avani Lekhara ने शूटिंग में जीते दो Gold, Tokyo में भी मिला था गोल्ड मेडल

  • 22:15
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2024

Paris Paralympics 2024: अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालिंपिक में विमंस 10 मीटर एयर राइफल स्टेडिंद एसएच 1 में अपना खिताब बनाए रखा है. उन्होंने 249.7 के पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड अपने नाम किया. बता दें कि वो पहली वो भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो पैरालिंपिक गोल्ड अपने नाम किए हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि अवनि ने पेरिस में कमाल कर के दिखाया है. लेकिन इस जीत को पाने के लिए उन्हें काफी दर्द का सामना भी करना पड़ा. अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे तो आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही अवनी ने ऑपरेशन कराया था.

 

संबंधित वीडियो