UP News: यूपी के अपराधियों में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खौफ समा चुका है.. अपराधी अब अपराध से तौबा करने लगे हैं.. अपराधी बोल रहे हैं हमें माफ कर दो योगी जी.. हमसे गलती हो गई.. आई एम सॉरी... सूबे में पहले जिस माफिया डॉन की तूती बोलती थी... वो सभी अब या तो शरीफ हो चुके हैं.. या फिर सूबे छोड़ने को मजबूर हैं... क्योंकि योगी की चेतावनी ही उनके लिए काल बन रही है... आज बदमाशों में खौफ इतना बढ़ चुका है कि वो निहत्थे हो रहे हैं.. वो लंगड़े हो रहे हैं.. और सलाखों के पीछे जिंदगी बिताने को मजबूर हैं... योगी आदित्यनाथ के प्रति उनके अंदर बहुत खौफ है... बरेली में बदमाशों ने अभी इसका ताजा उदाहरण भी देखा है...