महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग जारी, ठाणे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • 3:55
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2019
महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं और पिछले विधानसभा चुनावों में दोनों जगह कांग्रेस को मात देकर बीजेपी ने सरकार बनाई थी. ऐसे में जहां बीजेपी पिछले प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद में है, वहीं कांग्रेस खोई ज़मीन वापस लेने के लिए बेक़रार है. महाराष्ट्र में 288 सीटों पर मतदान हो रहा है. बीजेपी, शिवसेना का मुक़ाबला कांग्रेस, एनसीपी गठबंधन से है. वहीं महाराष्ट्र के ठाणे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और वोटिंग शुरू हो गई है. इस सीट को शिवसेना का गढ़ माना जाता है. बीजेपी 164 सीटों पर क़िस्मत आज़मा रही है. शिवसेना ने गठबंधन समझौते के तहत 126 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस एनसीपी गठबंधन की बात करें तो कांग्रेस 147 और एनसीपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

संबंधित वीडियो