देश में कोरोनावायरस के चलते 40 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इसकी सबसे ज्यादा मार गरीब तबके पर पड़ी है. असम के गुवाहाटी में कूड़ा बीनकर और भीख मांगकर दो जून की रोटी का इंतजाम करने वाले बच्चों के सामने भुखमरी तक की स्थिति पैदा हो गई है. मामले के मीडिया में आने के बाद अब पुलिस प्रशासन इन बच्चों को खाना खिला रहा है.