असम में बाढ़ के हालात गंभीर होते जा रहे हैं. अभी तक राज्य के 62 हज़ार से ज़्यादा लोगों का जीवन बाढ़ की वजह से प्रभावित हुआ है. राज्य सरकार के मुताबिक 145 गांव पानी में डूबे हुए हैं और 3,435 हैक्टेयर फसल क्षेत्र का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक असम को फिलहाल बारिश से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. बाढ़ से धेमाजी, लखीमपुर, विश्वनाथ, बारपेटा, चिरांग, गोलाघाट, जोरहाट ज़्यादा प्रभावित हैं. फिलहाल प्रभावित लोगों के राज्य सरकार ने पांच राहत शिविर का निर्माण किया है.