Exclusive! BCCI अब ACC चेयरमैन मोहसिन नक़वी को बख्शने के मूड में नहीं है. NDTV के सूत्रों के मुताबिक, BCCI एशिया कप की ट्रॉफी 'चोरी' करने वाले मोहसिन नक़वी के खिलाफ महाभियोग (Impeachment) लाने पर विचार कर रहा है. BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने उनके व्यवहार को 'अनुचित और असभ्य' बताया है. देखिये इस वीडियो में पूरी रिपोर्ट कि कैसे BCCI अब नक़वी की कुर्सी छीनने की तैयारी में है.