Mohsin Naqvi की अकड़ खत्म! BCCI ने लगाई लंका, झुककर सौंपी Asia Cup Trophy | Top News | Breaking News

  • 5:10
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2025

नमस्कार दोस्तों! एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर सबसे बड़ी खबर सामने आ गई है। पाकिस्तानी मंत्री और ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी की अकड़ आखिरकार टूट गई है। जिस मोहसिन नकवी ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को ट्रॉफी लेने के लिए ACC ऑफिस आने को कहा था, आज उसी नकवी ने चुपके से एशिया कप ट्रॉफी UAE क्रिकेट बोर्ड को सौंप दी है। BCCI अब इस 'ट्रॉफी चोर' मोहसिन नकवी को बख्शने के मूड में नहीं है। BCCI उनके खिलाफ महाभियोग लाने पर विचार कर रही है क्योंकि उनके व्यवहार को 'अनुचित और असभ्य' बताया गया है। उन्होंने आईसीसी और एसीसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। क्या नकवी को अब PCB अध्यक्ष और ACC चेयरमैन पद से इस्तीफा देना पड़ेगा? BCCI की सख्ती ने नकवी को कैसे झुकाया, जानिए इस वीडियो में। ➡ पूरी स्टोरी के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें! 

संबंधित वीडियो