MP में रिलायंस पावर प्लांट का ऐश डैम फूटा, 5 लापता

  • 2:04
  • प्रकाशित: अप्रैल 11, 2020
सिंगरौली में एस्सार कंपनी व NTPC के ऐश डैम के फूटने की घटना को लोग भूले नहीं थे कि शुक्रवार की शाम को रिलायंस शासन पावर प्लांट सिंगरौली का भी ऐश डैम अचानक से फूट गया. डैम फूटने के बाद राख युक्त पानी वहां कई एकड़ जमीन को अपनी जद में ले लिया. जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया. कई घर व परिवार पानी में फंस गए. पूरे इलाके में पानी भर जाने से काम के लिए क्षेत्र में गए लोग और कई मवेशी देर रात तक फंसे रहे. हादसे के बाद से पांच ग्रामीण लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

संबंधित वीडियो