आर्मी चीफ़ जनरल बिपिन रावत ने आज एक ऐसा ख़ुलासा किया जिससे ये साफ़ हो गया कि पाकिस्तान अपनी आतंकवाद भरी नीति से कभी भी ऊपर नहीं उठ सकता. 26 फरवरी को हुए बालाकोट पर भारत के जवाबी हमले में कई आतंकवादी मार गिराए गए. पाकिस्तान ने इसको कभी माना नहीं लेकिन जनरली रावत का दावा है कि अब वहां आतंकवादी दोबारा सक्रिय हो गए हैं NDTV को मिली जानकारी के हिसाब से वो एक बड़ी आतंकवादी गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में हैं. जनरल रावत कहते हैं कि अगर ऐसा कोई नापाक मंसूबा है भी तो उसका डटकर मुक़ाबला होगा. और ज़रूरत पड़ी तो बालाकोट से भी आगे जाकर जवाब दिया जा सकता है.