कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में युद्धविराम उल्लंघन करना पाकिस्तानी सेना को भारी पड़ गया. शनिवार देर रात पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए अचानक फायरिंग शुरू कर दी. भारतीय सेना पहले से ही तैयार थी. नतीजा पाकिस्तान पर तुरंत ज़बर्दस्त जवाबी कार्रवाई की गई. पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में नीलम घाटी के चार आतंकी लॉन्च पैड सेना ने अपनी गोलीबारी से तबाह कर दिए. वहीं कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35-A को हटाने के बाद मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट बंद कर दिए गए थे, जिसका मक़सद आतंक पर लगाम लगाना और किसी अप्रिय हालात को रोकना बताया गया था लेकिन जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे लग रहा है कि फ़ोन और इंटरनेट बंद करने का असर आतंक के ख़िलाफ़ कार्रवाई पर भी पड़ा जिसकी वजह से पिछले 2 महीनों में सिर्फ़ 6 आतंकी ढेर हुए. जबकि पहले औसतन 25-26 आतंकी मारे जाते थे.