Kolkata Doctor Case के मुख्य आरोपी Sanjay Roy के दोस्त और परिजन ही खोल रहे हैं उसके गुनाहों की पोल?

  • 6:02
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2024

कोलकाता कांड का मुख्य आरोपी है संजय रॉय जिसे अदालत ने जेल भेज दिया है ये ही वो इकलौता शख्स है जिसकी गिरफ्तारी इस मामले में हुई है. संजय रॉय से जुड़े कई स्याह सच सामने आ चुके हैं लेकिन सवाल ये है कि उसने जो बताया है. उसने जो माना है क्या वो पूरा सच है क्या वो अकेला ही था या और भी कोई इस जघन्य वारदात में शामिल है. इस बीच एनडीटीवी ने संजय रॉय के दोस्तों, मां, बहन और सास से बात की तो उसकी घिनौती हरकत के कई परदे खुलते चले गए.

 

संबंधित वीडियो