बढ़ते हुए कबूतरों की वजह से हो रही परेशानियों की शिकायत बेंगलुरु नगर पालिका के पास बड़े पैमाने पर पहुंच रही है. नगर पालिका दुविधा में है कि करे तो क्या करे. कबूतरों की बीट से ख़ासकर सांस की बीमारियों की शिकायतें मिल रही हैं. लोग इन पंछियों को पसंद करते है इस लिए रोज़ाना दाना डालते है, लेकिन समस्या इनकी ड्रॉपिंग यानी बीट से होती है. जहां भी ये बैठते या रहते हैं वहां काफी गन्दगी फैलाते हैं. अब महानगरपालिका ने लोगों से कबूतरों को दाना न डालने की अपील की है.