Mumbai Pigeon News: कबूतरों का विवाद भी महाराष्ट्र में ही चल रहा है...आज बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक फैसले में कहा कि कबूतर खानों पर दाना डालने की पाबंदी फिलहाल जारी रहेगी...इस मुद्दे पर आज शहर में प्रदर्शन भी हुआ...जैन समाज जहां कबूतरखाने पर से तिरपाल हटवाना चाहता है...वहीं, मराठी एकीकरण समिति आज ये कहते हुए सड़क पर उतर आई कि...सभी राजनीतिक दल कबूतरखाने तो बंद कराने में उसका साथ दें.