बेंगलुरू महानगर पालिका के मार्शल उन लोगों का 250 रु. का चालान काट रहे हैं जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं या मास्क को ढंग से नहीं लगा रहे हैं. इस काम में पुलिस को भी लगाया गया है, लेकिन सरकार के इस आदेश से विवाद पैदा हो गया है जिसमें ये कहा गया है कि हर मार्शल को दिन में कम से कम 20 चालान काटने हैं.