UP Drone News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गांवों में रात को आसमान में दिखने वाली लाइट क्या सच में चोरों के Drone हैं? पिछले कई दिनों से हापुड़, मुजफ्फरनगर, बागपत समेत कई जिलों में ड्रोन से चोरी की अफवाहों ने दहशत फैला रखी है। डरे हुए ग्रामीण रात भर जागकर लाठी-डंडों से पहरा दे रहे हैं।