Aligarh के कारोबारी ने पाल रखे हैं 5 हजार कबूतर, बच्चों की तरह रखते हैं ख्याल

  • 2:11
  • प्रकाशित: जुलाई 10, 2024

Aligarh के कारोबारी Neeraj Maheshwari ने 5 हजार कबूतर पाले हुए हैं, वो अपने बच्चों की तरह इनकी देखभाल करते हैं. इन्हें क्या और कब खाना है ,बीमारी में कौनसी दवा देनी है इसकी उन्हें बहुत बारीकी से जानकारी है. ये कबूतर ट्रेंड हैं और नीरज के एक इशारे पर उड़ान भरने को तैयार रहते हैं. फ्लाइंग प्रतियोगिता में ये कबूतर कई बार ट्राफियां ला चुके हैं. 

संबंधित वीडियो