इन दिनों सोशल मीडिया के तमाम मचों पर जमकर राजनीति हो रही है. इसमें सूचनाएं, प्रचार, अफवाह सब शामिल हैं. हाल ही में बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने ये आरोप लगाया कि ट्विटर पर दक्षिणपंथी विचारधारा की सामग्री को रोका जा रहा है.इसका विरोध सड़कों पर भी देखने को मिला.जिसके बाद संसदीय समिति ने ट्विटर के सीईओ को 11 फ़रवरी को पेश होने के लिए समन भेजा था उसके जवाब में ट्विटर ने कहा है कि उनके सीईओ इतने कम समय के नोटिस पर नहीं आ सकते. उनके बदले भारत में ट्विटर के प्रमुख आ सकते हैं लेकिन उनके पास कोई अधिकार नहीं हैं.