महाराष्ट्र में वसूली का मुद्दा आज लोकसभा में भी सुनाई दिया. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर मे कहा कि यह आरोप बेहद गंभीर हैं और इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह आरोप छोटे मोटे नहीं बल्कि 100 करोड़ की वसूली से जुड़ा है. बताते चलें कि अंबानी धमकी केस में गाड़ी में विस्फोटक मिलने और फिर गाड़ी के संभावित मालिक मनसुख हीरेन की संदिग्ध मौत की जांच केंद्रीय एजेंसी नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी कर रही है. मामले में 'अक्षम्य गलतियां' करने के आरोप में मुंबई पुलिस के आयुक्त परमबीर सिंह को होमगार्ड विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने सीएम को एक चिट्ठी लिखकर देशमुख पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि उन्होंने कई पुलिस अफसरों के सामने 100 करोड़ के वसूली का लक्ष्य रखा था.