Tamil Nadu Language Row: तमिलनाडु में भाषा को लेकर जारी विवाद के बीच, राज्य की डीएमके सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट के लिए गुरुवार को जारी किए गए ‘लोगो’ में भारतीय रुपये के प्रतीक चिह्न की जगह एक तमिल अक्षर का इस्तेमाल किया है। राज्य सरकार द्वारा गुुरुवार को जारी किये गए ‘लोगो’ में तमिल शब्द ‘रुबय’ का प्रथम अक्षर अंकित किया गया है। तमिल भाषा में भारतीय मुद्रा को ‘रुबय’ कहा जाता है। हालांकि, तमिलनाडु सरकार की तरफ से किए गए बदलाव से ये चिंता पैदा हो गई है कि क्या वैध मुद्रा का हिस्सा इस प्रतीक को राज्य सरकारों द्वारा मनमाफिक तरीके से बदला जा सकता है?