Top Headlines Of March 14: Holi 2025 | Sambhal | Tamil Nadu Replaces Rupee Symbol | Delhi Metro
Holi 2025: देश और दुनियाभर में आज धूमधाम से रंगों का पर्व होली मनाया जा रहा है. इस मौके पर हर गली, चौक चौराहों, बाजारों में रौनक है... लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. कई जगह लोग नाच-गाकर होली का जश्न मना रहे हैं. देश के अलग अलग प्रांतों में अपने अपने तरीके से होली मनाने की परंपरा है और आज भी उसी परंपरा के साथ अलग अलग शहरों में होली मनाई जा रही है.
Delhi Metro on Holi Schedule: आज होली के दिन दिल्ली मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है. यहां आज मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो सेवाएं बंद हैं. दोपहर ढाई बजे के बाद मेट्रो का संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा. इसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है.
UP News: आज होली है और साथ ही रमजान के महीने का दूसरा जुमा है. इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत देश के कई शहरों में पुलिस अलर्ट पर है. सबसे ज्यादा सतर्कता यूपी के संभल (Sambhal) में बरती जा रही है. यहां की शाही जामा मस्जिद समेत दूसरी मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया है ताकि होली के जुलूस का रंग इनकी दीवारों ने ना पड़े.
Tamil Nadu News: तमिलनाडु में चल रहे भाषा विवाद के बीच सीएम स्टालिन ने बड़ा कदम उठाया है. स्टालिन सरकार ने राज्य के इस बार के बजट से '₹' का सिंबल हटा दिया और इसे तमिल सिंबल से रिप्लेस कर दिया. तमिलनाडु सरकार का ये फैसला ऐसे समय आया है, जब पहले से ही तमिलनाडु में हिंदी के विरोध को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है.