Nepal Holi: होली के रंग में डूबा Kathmandu Durbar Square, जमकर उड़े-अबीर गुलाल | Holi 2025

  • 1:52
  • प्रकाशित: मार्च 14, 2025

Holi 2025: नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू (Kathmandu) का बसंतपुर दरबार स्क्वायर (Basantpur Durbar Square) गुरुवार को होली के रंगों में डूबा नजर आया. हर तरफ रंगों और गुलाल से सराबोर चेहरे नजर आ रहे थे. लोगों को पहचानना मुश्किल हो रहा था. हर किसी के चेहरे पर बस मुस्कुराहट दिखाई दे रही थी. बसंतपुर दरबार स्क्वायर का शुमार यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में होता है। होली खेलने के दौरान ये जगह लोगों से भरी हुई दिखी क्योंकि हर कोई इसका हिस्सा बनना चाहता था। 'देवताओं की भूमि' में रंगों के त्योहार को फागु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है।

संबंधित वीडियो