Mohammad Azharuddin ने टीम इंडिया को दिया ये सलाह | IND Vs Australia | Brisbane Test

  • 1:56
  • प्रकाशित: दिसम्बर 16, 2024

Anurag Thakur Vs Mohammad Azharuddin: ब्रिसबेन में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से करीब 10,000 किमी दूर दिल्ली में एक क्रिकेट मैच ऐसा हुआ जहां हार-जीत से ज़्यादा सबका मकसद टीबी जैसी गंभीर बीमारी के खिलाफ जंग पर रहा. पार्टी लाइन से हटकर लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों ने दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में टीबी को 2025 तक खत्म करने की मुहिम के लिए रविवार को एक होकर पसीना बहाया. NDTV से बात करते हुए Mohammad Azharuddin ने कहा कि अब पहले जैसा टच में नहीं हूं, लेकिन कोशिश करता हूं... टीबी और दूसरे सोशल Cause के लिए क्रिकेट खेलना अच्छा लगता है... Cause कामयाब होना चाहिए.. Brisbane Test को लेकर उन्होंने कहा कि बुमराह आउटस्टैंडिंग बॉलर हैं. 5 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाज़ी की. एक टाइम लग रहा था 500 प्लस का स्कोर होगा ऑस्ट्रेलिया का. ब्रिसबेन की पिच पर ज़्यादा कुछ नहीं है. भारतीय टीम अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकती है. भारतीय बैटर्स को अच्छा करना चाहिए..

संबंधित वीडियो