आज की तीन बड़ी ख़बरें देश में Holi की धूम | Holi-Juma साथ, Police Alert | Ceasefire पर Putin का पैंतरा Holi 2025: आज देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
Holi-Ramzan: आज होली के साथ साथ रमजान महीने का दूसरा जुमा है. ऐसे में किसी तरह के उपद्रव को रोकने के लिए कई शहरों में पुलिस अलर्ट पर है. Russia Ukraine Ceasefire: वहीं अमेरिका के 30 दिन के युद्धविराम के प्रस्ताव पर पुतिन ने रजामंदी तो दी पर साथ ही कहा कि स्थाई शांति पर विचार होना चाहिए. और इस पर अभी चर्चा करने की जरुरत है.