प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर आज कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक हुई. इस बैठक में चार पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं ने हिस्सा लिया. सर्वदलीय बैठक पर सरकारी पक्ष क्या है? केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने बताया, प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र से जुड़े अगले महत्वपूर्ण कदम विधानसभा चुनाव की तरफ हमें मिलकर जाना है.