Bihar Elections 2025: पिछले 3 चुनावों से क्यों अलग है 2025 का चुनाव? Amit Shah ने बताया | Exclusive

  • 6:42
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2025

Bihar Elections 2025: केंद्रीय अमित शाह ने कहा कि राजनीतिक रूप से बिहार सबके ज्यादा जागरूक प्रदेश में से एक है, बिहार की जनता असली मुद्दों को जानती है और असली मुद्दों को पहचानती है. चुनाव में मुद्दों को बड़ा कोलाहल होता है उसमें बिहार की जनता मुद्दे चुनती है. उन्‍होंने कहा कि इस बार भी 11 साल में डबल इंजन की सरकार उससे पहले 9 साल नीतीश कुमार की सरकार बिहार को जो गड्डे में था, उसकी नींव मजबूत करने का काम शुरू हो चुका है. पटना से गया जी जाने में मुझे साढ़े 4 घंटा लगा था, पर अब किसी ने बताया कि डेढ़ घंटे में गया जी पहुंच जाते हैं. 

संबंधित वीडियो