उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को देखते हुए यहां के सभी सरकारी और निजी स्कूल 7 मार्च तक बंद रहेंगे. शिक्षा महानिदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, सभी वार्षिक परीक्षाओं को भी सात मार्च तक के लिए टाल दिया गया है. वार्षिक परीक्षाओं की नई तरीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा. हालांकि, स्कूल खुले रहेंगे और स्टाफ को रोज की तरह आने के लिए कहा गया है.