जम्मू कश्मीर में विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को हटाये जाने के बाद राज्य में धारा 144 लागू है. कश्मीर की सड़कों पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है. इस बीचराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल कश्मीर पहुंचे और उन्होंने वहां के हालात का जायजा लिया. डोभाल ने कश्मीर के शोपियां पहुंच कर आम लोगों और सुरक्षाबलों से बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों के साथ सड़क किनारे खड़े होकर खाना भी खाया.