ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड को मंजूरी मिलने को (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria )ने अभी केंद्र सरकार वैक्सीन की लागत वहन करेगी. डॉ. गुलेरिया ने NDTV से शुक्रवार को कहा कि अभी देश में मामले और मृत्यु दर भी कम है, इससे कोरोना वैक्सीन को बेहद प्रभावी ढंग से जल्द शुरू किया जा सकता है. टीकाकरण को उन्होंने चुनौती बताया. हालांकि पोलियो जैसे देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के कारण भारत को फायदा मिलेगा. ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कोविशील्ड को आम फ्रिज में भी रखा जा सकता है. इससे इसका कोल्डचेन बनाने आसान होगा. ड्राईरन करने से भी पता चलने वाली खामियों को भी टीकाकरण शुरू करने के पहले दुरुस्त किया जाएगा.बीमारियों से ग्रस्त लोगों की पहचान का कार्य चल रहा है. पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को यह वैक्सीन दी जानी है. स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को पहले यह टीका दिया जाना है.