PM Modi Japan Visit: पीएम के जापान दौरे का आज दूसरा दिन है. जापान में पीएम मोदी का खास स्वागत किया गया. आयात से लेकर कई बड़े मुद्दों पर दोनों देशों के बीच चर्चा हुई. पीएम ने बुलेट ट्रेन की सवारी भी की. अब इसके बाद पीएम चीन के लिए रवाना होंगे वहां ट्रंप टैरिफ से डील करने का रास्ता भी निकाला जा सकता है... #PMModi #Japan #PMModiChinaVisit #IndiaJapan #ShigeruIshiba