Doha के बाद Israel का Target Muslim देश? जानें Arab में तबाही का Benjamin Factor?

  • 5:05
  • प्रकाशित: सितम्बर 17, 2025

 

Israel Airstrike On Qatar: Israel के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu ने स्पष्ट कर दिया है कि Hamas नेताओं पर कहीं भी हमला करने से नहीं हिचकिचाया जाएगा, यह बयान दोहा में मुस्लिम देशों की बैठक के बावजूद अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया गया। रूबियो ने कतर से बंधकों की रिहाई और गाजा में शांति के लिए सकारात्मक योगदान जारी रखने की अपील की, वहीं नेतन्याहू ने कतर पर हुए हमलों को लेकर कोई सफाई नहीं दी। इस बीच, गाजा सिटी में इजरायली सेना की कार्रवाई जारी है, जिसमें 16 लोग मारे गए और 16 मंजिला सबसे ऊंची इमारत ध्वस्त कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि मोसाद ने कतर में हमास नेताओं की हत्या की योजना को संबंधों में खटास के डर से ठुकरा दिया था, लेकिन नेतन्याहू ने इस फैसले का उल्लंघन करते हुए हमला करवाया। कतर ने इसे 'राज्य आतंकवाद' बताया, जबकि इजरायल ने इसे 'दुर्लभ अवसर' और यरुशलम हमले का जवाब करार दिया, जिसकी तुलना नेतन्याहू ने 9/11 से की।

संबंधित वीडियो