Gaza युद्ध को लेकर वैश्विक और राजनयिक दबाव के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक के बाद पाकिस्तान समेत आठ प्रमुख मुस्लिम राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक का मुख्य लक्ष्य गाजा में सीजफायर करवाना और इजरायली बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना था। ट्रंप, जो एक ओर इजरायल को हथियार दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शांति के लिए इन मुस्लिम नेताओं पर भरोसा जता रहे हैं। कतर के अमीर शेख तमीम ने ट्रंप के नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करते हुए युद्ध को खत्म करने की मांग की है, जिससे यह साफ है कि अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या यह कूटनीतिक पहल इजरायल पर युद्ध रोकने का दबाव बना पाएगी।