एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि 3-4 एनडीआरएफ की टीमों की जरूरत थी. फिहलहाल तैनात 21 टीमों के अलावा मदद के लिए भारत सरकार की ओर से ये 4 अन्य टीमें रवाना की गई हैं. शाम तक ये टीमें राहत कार्य के लिए पहुंच जाएंगी. पश्चिम बंगाल में राहत कार्य के लिए ये टीमें काम करेंगी. बता दें कि अम्फान से पश्चिम बंगाल में ज्यादा नुकसान हुआ है. ओडिशा में स्थिति नियंत्रण में है.