एबीवीपी नेता और डूसू के पूर्व अध्यक्ष सतिंदर अवाना का एक वीडियो कांग्रेस नेताओं और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, जिसमें वो फैकल्टी सदस्यों के साथ बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद एबीवीपी और बीजेपी सफाई दे रही है कि इस तरह की भाषा इस्तेमाल नहीं होनी चाहिए मगर असली मुद्दा एक गर्भवती लड़की को एडमिट कार्ड देने का है. दिल्ली पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.