NDTV Marathi Launch पर CM Eknath Shinde: एनडीटीवी मतलब भरोसा

खबरों की दुनिया में एक और दमदार नाम जुड़ गया है. आज NDTV ने अपना मराठी चैनल लॉन्च (NDTV Marathi Launch) किया. NDTV मराठी लॉन्च कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे. उन्होंने महाराष्ट्र दिवस के मौके पर मराठी चैनल की शुरुआत होने पर NDTV को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज के महत्वपूर्ण दिन मराठी चैनल की शुरुआत खुशी और समाधान की बात है. उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों में अटल सेतु महाराष्ट्र के लिए गेम चेंजर प्रोजेक्ट साबित हुआ है. मुंबई कोस्टल रोड भी एक तरफ से शुरू कर दिया है. नागपुर मुंबई महामार्ग के साथ ही मेट्रो के बंद पड़े काम को भी सरकार ने गति दी है.

संबंधित वीडियो