Amit Shah Deepfake Video Case: Delhi Police के समन पर Telangana CM Revant Reddy ने दिया जवाब

Amit Shah Deepfake Video Case: आरक्षण (Reservation) को लेकर गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister) का एक वीडियो वायरल हुआ था. जांच में पता चला कि ये एक डीपफेक वीडियो (Deepfake Video) है. इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Telangana CM) को समन भेजा. अब सीएम रेंवत रेड्डी (Revanta Reddy) ने इस समन का जवाब दिया है. उनका कहना है कि तेलंगाना कांग्रेस (Telangana Congress) का अकाउंट मैं ऑपरेट नहीं करता. दिल्ली पुलिस का आरोप अप्रासंगिक है.

संबंधित वीडियो