पश्चिमी दिल्ली के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलबीर जाखड़ के बेटे ने आरोप लगाया है कि उनके पिता ने टिकट के लिए अरविंद केजरीवाल को 6 करोड़ रुपया दिया है. इस पर जाखड़ ने कहा है कि जब से पैदा हुआ कभी मेरे घर में नहीं रहा ,मेरा शादी के 6 महीने बाद ही तलाक हो गया था वो अपने नाना नानी के यहां रहा,उसको तो मेरा घर तक नहीं पता.
अभी तो इलेक्शन है लेकिन सोमवार या मंगलवार को मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सारी चीजें मीडिया के सामने रखूंगा. एक 18 साल का बच्चा इतना नहीं जान सकता बहुत चीजों का नाम ले रहा है. मेरी उससे बात नहीं होती. उसे कभी कोई प्रॉब्लम हुई है तो मैंने उससे बात की है. उसका एडमिशन कराने गया था. बहुत बड़ी साजिश है,सब चीज़े जनता के सामने हैं,कल या परसों में पूरे सबूत रखूंगा. किसका ड्राइवर आया था. किससे मिला था.