Delhi Elections 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सहित पार्टी के कई नेताओं पर अब तक 5 केस दर्ज किए गए हैं। ये सभी मामले बीजेपी इलेक्शन सेल की शिकायत पर दर्ज किए गए हैं। एक मामला अमित शाह और पीएम मोदी के तस्वीर और वीडियो में एआई तकनीक से छेड़छाड़ के मामले में दर्ज किया गया है।भगवंत मान के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को धमकी भरे मेल्स भेजने के मामले में भी आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है। पुलिस ने बताया था कि मेल भेजने वाले छात्र के पिता एक एनजीओ से जुड़े हैं और एनजीओ एक राजनीतिक दल से जुड़ा है जो अफजल गुरु की फांसी का विरोध कर रहा था । इसके बाद बीजेपी ने कहा कि आतिशी के माता-पिता ने भी अफजल गुरु की फांसी के विरोध में शामिल रहे हैं। वहीं आप का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने कोई नाम नहीं लिया है।