बीजेपी के कुछ नेता और कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर पर अमित प्रधान नाम के बीजेपी संगठन से जुड़े नेता का स्वागत करने पहुंचे. इसी दौरान वहां पर हंगामा हुआ और प्रदर्शन भी किया गया. किसानों ने हंगामा और पथराव शुरू कर दिया. काले झंडे भी दिखाए गए. मौके पर मौजूद पुलिस ने बीजेपी नेता की गाड़ी को वहां से निकलवा दिया. इसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी तादाद में गाजियाबाद एसएसपी के दफ्तर पहुंचे. उनका कहना है कि गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है.