भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच होने वाले ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) ने अमेरिका में खलबली मचा दी है. अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने आरोप लगाया है कि इस समझौते के जरिए यूरोप अप्रत्यक्ष रूप से रूस-यूक्रेन युद्ध को फंड कर रहा है. अमेरिका का तर्क है कि भारत रूसी तेल को रिफाइन कर यूरोप को बेच रहा है, जिससे रूस को आर्थिक मजबूती मिल रही है. इस वीडियो में जानिए कि कैसे डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति और भारत-यूरोप की ये बढ़ती नजदीकियां वैश्विक राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर रही हैं.