कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक निजी समाचार चैनल को पहला टीवी इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मीडिया से दूरी बनाए रखने की बात सही नहीं है, उन्होंने पार्टी के काम पर ज्यादा ध्यान दिया, इसी वजह से मीडिया से बात करने का ज्यादा समय नहीं मिल पाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2014 के चुनावों में कांग्रेस की ही जीत होगी और अगर हार हुई तो उसकी पूरी जिम्मेदारी लूंगा।