Rahul Gandhi और उनकी बहन Priyanka Gandhi में मतभेद को लेकर ख़बरें आती रहती हैं. पर दोनों का रिश्ता अटूट है. पर उनके गुट के लोग आपस में झगड़ते रहते हैं. इसी झगड़े के चक्कर में साल भर पुरानी यूपी कांग्रेस कमेटी भंग कर दी गई. कहा गया कि जो कमेटी बनी थी उसमें सब संदीप सिंह के समर्थक थे. प्रियंका गाँधी के निजी सचिव हैं संदीप सिंह. उनके लोग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और यूपी प्रभारी अविनाश पांडे की बात नहीं मानते थे. इसका नतीजा ये रहा कि गाज़ीपुर बॉर्डर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता बहुत कम संख्या में पहुँचे. उस दिन सँभल जा रहे राहुल और प्रियंका को ग़ाज़ीपुर सीमा पर यूपी पुलिस ने रोक लिया था. तो क्या नई कमेटी बन जाने से कांग्रेस का झगड़ा ख़त्म हो जाएगा ! बता रहे हैं पंकज झा