अचानक प्रशासन के अमरनाथ यात्रा को बंद करने और कश्मीर में मौजूद सभी सैलानियों को वापस जाने की सलाह के बाद से घाटी में वहां आए सैलानियों के बीच असमंजस और घबराहट है. उधर कश्मीर के नागरिक भी परेशान हैं कि आखिर होने क्या वाला है. ऐसे में वहां के राजनेता लगातार केंद्र सरकार से जानकारी की मांग कर रहे हैं. अमरनाथ यात्रा के बाद सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दो और तीर्थ यात्राओं को रद्द कर दिया. अधिकारियों ने किश्तवाड़ ज़िले में मचैल यात्रा और पुंछ ज़िले में बुद्ध अमरनाथ यात्रा को सुरक्षा कारणों से रद्द किया. चालीस दिन तक चलने वाली सालाना मचैल यात्रा पिछले हफ़्ते ही किश्तवाड़ के पहाड़ों में शुरू हुई थी. शनिवार को अधिकारियों ने यात्रा को रद्द करने के आदेश दिए और श्रद्धालुओं से वापस जाने को कहा. हज़ारों तीर्थयात्री जो राज्य और देश के अलग-अलग हिस्सों से आए थे उन्हें बिन यात्रा के ही लौटने पर मजबूर होना पड़ा.