देश के कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सबसे ज़्यादा तबाही केरल में है. जहां इस साल मॉनसून आने के बाद से 18 लोगों की मौत हो गई है.35,000 लोग बेघर हो गए हैं. जिन्हें राहत शिविरों में ले जाया गया है. घरों में पानी घुसा हुआ है.सड़कें तालाब बनी हुई हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.