Bihar First Phase Voting: बिहार चुनाव के पहले चरण के दौरान अभी तक वोटिंग का जो ट्रेंड निकलकर आया है वो रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की तरफ इशारा कर रहा है. पहले चरण के तहत पिछली दफा के मुकाबले इस बार वोटिंग में ठीकठाक इजाफा हुआ है. इस बार के चुनाव में महागठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है. गुरुवार को एक तरफ जहां वोटिंग हो रही थी वहीं दूसरी तरफ बिहार की सियासत से जुड़ा एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडिय है मौजूदा उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) MLC अजय कुमार के बीच तू-तू मैं-मैं की. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि किसी तरह से दोनों नेता एक दूसरे पर सीधा और तीखा हमला कर रहे हैं. दोनों नेताओं का ये वीडियो बिहार के लखीसराय के शेखपुरा का है.