Bihar First Phase Voting: गिरिराज सिंह बिहार में वोटिंग परसेंट और बढ़ने की बात कर रहे हैं... बहुमत से सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं... लेकिन उनके ही साथी... और बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा एक विवाद से जुड़ते दिखाई दिए... दरअसल विजय सिन्हा लखीसराय से बीजेपी कैंडिडेट हैं... अपनी विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग अरेंजमेंट देखने गए थे... लेकिन जैसे ही गांव पहुंचे ...हंगामा हो गया... विजय सिन्हा ने अपने गाडी पर हमले का आरोप लगाया... उनकी आरजेडी के एक विधायक से कैमरे के सामने बहस भी हो गई... इस मुद्दे पर हमारी सहयोगी सुचरिता कुकरेती ने विजय सिन्हा से बात की.