Bihar Elections के बीच ब्राजील की मॉडल? | Rahul Gandhi | Shubhankar Mishra | Kachehri | Top News

  • 23:12
  • प्रकाशित: नवम्बर 06, 2025

कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की...हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोप लगाए...फर्ज़ी वोटर, नकली वोट समेत तमाम दावे किए...राहुल ने एक लड़की की तस्वीर दिखाई थी और पूछा कि ये कौन है...ये दावा किया कि एक ब्राज़ीलियन मॉडल की तस्वीर लगाकर 22 बार वोटिंग की गई...अब सोशल मीडिया से लेकर तमाम प्लैटफॉर्मस पर इस लड़की की खोज शुरू हुई...हालांकि जैसे ही कुछ जानकारी सामने आ पाती...इस लड़की ने अपना एक वीडियो जारी किया...इस बात की हैरानी जताई है कि ब्राज़ील से हज़ारों किलोमीटर दूर भारत में उसकी चर्चा क्यों है....कांग्रेस नेता भी वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं...राहुल के हाइड्रोजन बम के बीच ब्राजील की इस लड़की ने क्या कुछ कहा...क्या बताया ? 

संबंधित वीडियो