महाराष्ट्र के सांगली में स्थानीय लोगों ने 12 फुट लंबे मगरमच्छ को किया रेस्क्यू

  • 1:00
  • प्रकाशित: जुलाई 29, 2021
महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली जिले के संगलवाड़ी इलाके (Sangalwadi area of Sangali district) में एक 12 फुट लंबा मगरमच्छ (Crocodile Rescue) दिखने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया. यब घटना बुधवार की है. यह मगरमच्छ झाड़ियों के बीच में छुपा हुआ था. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. बाद में लोगों ने उसे वन विभाग के हवाले कर दिया. मेयर दिग्विजय सूर्यवंशी ने इस बात की जानकारी दी है. (Video Credit: ANI)

संबंधित वीडियो